xr:d:DAFZa2lduN0:4964,j:8620314317877999781,t:24041211

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने फतेहाबाद में अपने चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने 20 साल के सूखे का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी (इनेलो) सिरसा की सभी पांच सीटें जीतने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि बाकी 21 जिलों में एक-एक सीट भी मिल जाए तो कुल 25-26 सीटें उनके पास आ जाएंगी, जिससे सरकार बनाने में उन्हें कोई कठिनाई नहीं होगी।

अभय चौटाला ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शासन केवल रोहतक तक सीमित रहा है और भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था की कमी, महंगाई, और युवाओं का रोजगार खत्म हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग अब भाजपा की सरकार को बदलने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने किसानों के आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत से नेताओं ने केवल फोटो खिंचवाने के लिए किसानों के बीच में आए, लेकिन उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर वास्तव में किसानों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान किया।

फतेहाबाद में कांग्रेस द्वारा दिए गए उम्मीदवारों पर अभय चौटाला ने तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास एक भी सक्षम उम्मीदवार नहीं है और उन्होंने गद्दारों को टिकट दिए हैं। अभय चौटाला ने अपने व्यक्तिगत अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि वह अकेले ही भारी हैं और यदि 25-26 विधायक बन गए, तो सत्ता में आना निश्चित है।

अभय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाया कि उन्होंने दस साल मुख्यमंत्री रहते हुए लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त नहीं दी और पेंशन नहीं बढ़ाई। उन्होंने कहा कि केवल चौधरी देवीलाल ही ऐसे नेता थे जिन्होंने अपने वादों को पूरा किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *