हरियाणा में शिक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे है। एक के बाद एक पेपर लीक के मामले प्रदेश से सामने आ रहे है। पहले गुरुवार को राज्य में 12वीं के अग्रेजी का पेपर लीक होता है और उसके बाद शुक्रवार को 10वीं का गणित का भी पेपर लीक हो जाता है। वहीं, पलवल और नूहं में नकलचियों का ठिकाना दिख रहा है। नूंह में पेपर लीक की साजिश को लेकर दो सुपरवाइजर-दो परीक्षार्थी समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, जिसमें से 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
बता दें कि, पलवल से 7 नकलची भी पकड़े गए है। पेपर लीक की घटनाओं से शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल भी खड़े हो गए है। गुरुवार को 12वीं के अग्रेजी का पेपर टपकन गांव के सेंटर से लीक हुआ था और इसके बाद शुक्रवार को पुन्हाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा के गणित विषय का पेपर लीक हो गया।
आपको बता दें कि, 10वीं पेपर लीक की सूचना मिलते ही फरीदाबाद से संचालित कंट्रोल रूम से एसटीएफ और उप-मंडल क्वेश्चन पेपर फ्लाइंग स्कवायड की टीम पुन्हाना के एग्जाम सेंटर पहुंची, जांच में सामने आया कि पेपर लीक में दो छात्रों की मिलीभगत भी पाई गई। वहीं, टीम ने सेंटर इंचार्ज को दो परीक्षार्थियों के खिलाफ केस दर्ज कराने के निर्देश दिए और साथ ही संबंधित पर्यवेक्षक को लापरवाही बरतने को लेकर एग्जान ड्यूटी से हटा दिया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अजीत सिंह ने कहा कि 12वीं अंग्रेजी पेपर लीक मामले में पुलिस कार्रवाई हो चुकी है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दसवीं के गणित पेपर लीक को लेकर अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा समाप्त होने के बाद ही इस मामले में पूरी जानकारी सामने आएगी।