Kanhaiya mittal : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला से मौजूदा विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बता दें कि, बीजेपी ने ज्ञानचंद गुप्ता को पंचकूला विधानसभा से बतौर उम्मीदवार उतारा है।
वहीं, इस पर ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, सबसे पहले मैं हमारे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मेरे कार्यालय के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने हवन में भी हिस्सा लिया और इस कार्यालय का उद्घाटन किया तो मैं समझता हूं कि आज से ही भाजपा का पंचकूला का चुनाव अभियान विधिपूर्वक रूप से शुरू हो गया है। आज से ही सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता व जिला स्तर के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे। आज शाम को एक त्रिदेव सम्मेलन को भी बुलाया गया है इस बड़े सम्मेलन के बाद आप देखेंगे कि भाजपा के चुनाव प्रचार पूरे जोर पर होगा। हम बड़े स्तर के कार्यक्रमों की बजाय बूथ स्तर के कार्यक्रम और घर-घर जाकर छोटी-छोटी मीटिंग करके लोगों तक अपनी बातों को पहुंचाएंगे।Kanhaiya mittal
कन्हैया मित्तल के राजनैतिक दल में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि वह कभी बीजेपी के थे ही नहीं वह तो सिर्फ सनातन धर्म का प्रचार करते हैं। उन्होंने तो कभी बीजेपी ज्वाइन ही नहीं की थी वह तो एक सनातनी आदमी है और सनातन का प्रचार करते हैं और जो पार्टी सनातन के साथ होगी वो उसके साथ ही रहेंगे। वहीं इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि जिस तरह देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सत्ता में आई है उसी तर्ज पर हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने वाली है ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है। साथ उन्होंने कहा कि आज पंचकूला में उन्होंने भाजपा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शिरकत की है और उन्हें विश्वास है कि यहां से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता रिकार्ड मतों से अपनी जीत दर्ज करेंगे।Kanhaiya mittal