हरियाणा विधानसभा का आज से सत्र शुरू हो रहा है। सत्र की शुरूआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी। वहीं, राज्यापाल अपने अभिभाषण के जरिए सैनी सरकार के आने वाले पांच साल का रोड मैप रखेंगे। इसके बाद उनके अभिभाषण पर चर्चा होगी।
बता दें कि, इस बार के सत्र में कोई प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा। सत्र से पहले नवनिर्वाचित विधायकों को विधायी कामकाज की बारीकियां बताने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13, 14 और 18 नवंबर को तीन दिनों तक चलेगा, जबकि 15, 16 और 17 नवंबर को सत्र के लिए अवकाश रहेगा। 18 नवंबर को सत्र की आखिरी बैठक होगी। इस शीतकालीन सत्र के दौरान किसी प्रकार का प्रश्नकाल नहीं होगा, जो कि काफी समय बाद पहली बार हो रहा है। वही विपक्ष इसे सरकार की तरफ से किसानों से संबंधित सवालों से बचने की कोशिश के रूप में देख रहा है। इस सत्र की विशेष बात ये भी है कि कांग्रेस विधायक दल का नेता अभी तक नहीं चुना गया है।