चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए महा- मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से इस मुकाबले को जीता लिया। लेकिन जीतनी ज्यादा चर्चा टीम इंडिया के मैच जीतने की हो रही है उतनी ही चर्चा टीम इंडिया के आलराउडर हार्दिक पांड्या की घड़ी की हो रही है। आप सोच रहे होंगे कि हार्दिक ने पहनी होगी कोई सस्ती से लाख दो लाख रुपये की घड़ी लेकिन नहीं पांड्या अपनी लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाना जाते है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने जो ऑरेंज कलर की घड़ी पहनी थी वो Richard Mille की राफेल नडाल स्केलेटन डायल की एडिशन घड़ी है। जिसका सीरीज नंबर (RM27-02 CA) और जब हमने इस कंपनी की वेबसाइट पर जकार इसका प्राइज चेक किया तो भाई साहब उसकी कीमत देखर आंखे फटी की फटी रह गई। इस घड़ी की कीमत करीब 7 करोड़ तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की है। हार्दिक पांड्या ने इस घड़ी को पहनकर मुकाबला खेला जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।