IPL में आज MI VS GT की टक्कर होगी MI के सामने बड़ी चुनौती होगी क्योंकि पिछला मुकाबला MI हारी है और तिलक वर्मा को लेकर जिस तरह से मैदान से वापस बुलाया गया था उसके बाद से लगातार MI के कप्तान हार्दिक और टीम के कोचिंक स्टॉफ की अलोचना हो रही है लेकिन आज गुजरात के सामने क्या MI उतनी मजबूत दिखाई देगी क्योंकि 4 मैच MI खेली है लेकिन सिर्फ जीत एक मैच में मिली है और वो मुकाबला MI ने अपने होम ग्राउंड मुंबई में खेला था जिसमे उसने KKR को हराया था सब बोल रहे थे असली मुंबई वापस आ गई है लेकिन उसके बाद जब मुंबई IPL लीग का अपना चौथा मुकाबला खेलने के लिए उतरी तो हर कोई टीम के फैसले से हैरान था क्योंकि एक सेट बल्लेबाज की वापस बुलाना और उसकी जगह सैटनेर को बल्लेबाजी के लिए भेजना शायद टीम का गलत फैसला था लेकिन आज गुजरात के लिए अच्छा ये रहेगा पिछला मुकाबला गुजरात जीती है और शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात काफी बेहतर कर रही है पिछले मुकाबले में भले गिल का बल्ला नहीं चला था लेकिन जिस तरह से उन्होंने कप्तानी की है उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है क्योंकि गुजरात एक बार चैंपियन बनी है एक बार फाइनल का सफ तय किया है लेकिन आज क्या MI के सामने वो कमाल गुजरात कर पाएगी क्योंकि MI के बल्लेबाजों पर सबकी नजर होगी क्योंकि रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप चल रहे है अभी तक सूर्यकुमार यादव बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए है ऐसे में गुजरात के साथ MI का ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है