दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में अब सड़कों पर फैली गंदगी नजर नहीं आएगी। गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा एक्शन में नजर आ रहे हैं तो वहीं, उन्होंने आज जटायु मशीन का भी शुभारम्भ किया। गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से जिले के अलग-अलग इलाकों में दो जटायु मशीनों को लगाया गया है जो सड़कों पर पड़ी गंदगी को हटाएंगी। दरअसल मशीन पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक है और इसमें केवल एक ही व्यक्ति की जरूरत पड़ती है और बड़ी मात्रा में सड़क पर फैली हुई गंदगी को तुरंत उठाकर बॉक्स के अंदर डाल देती है।
गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विधायक मुकेश शर्मा ने भी यह प्रण लिया है कि 100 दिन के अंदर गुरुग्राम शहर की पूरी सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। यही नहीं अधिकारियों को भी विधायक की नसीहत है कि वह जनता का काम करें किसी भी तरह से किसी भी काम में कोई कोताई न बरते। विधायक मुकेश शर्मा ने अधिकारियों को साफ शब्दों में हिदायत दी है यदि कोई अधिकारी जनता का काम नहीं करेगा तो उसकी जगह गुरूग्राम में नहीं रहेगी।
बता दें कि, चुनाव के दौरान भी गुरुग्राम में फैली हुई गंदगी एक बड़ा मुद्दा रही थी और यही कारण है कि विधायक मुकेश शर्मा इस बात को भली-भांति जानते हैं कि लोगों से जो वादे और दावे किए थे उसके अनुरूप यह ऐसी समस्या है जिसका समाधान होता है तो उससे न केवल गुरुग्राम स्वच्छ बनेगा बल्कि एक बड़ी समस्या का भी समाधान हो जाएगा।