त्यौहारों के सीजन में नकली मिठाइयों की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग के एक्शन से फर्रूखनगर में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में दो दुकानों से मिठाईयों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा है। वहीं, रेड की सूचना के बाद कई मिठाई की दुकानें बंद हो गई जिन पर स्वास्थ्य विभाग अपनी नजरें जमाए हुए है।
फूड सेफ्टी ऑफिसर रमेश चौहान ने बताया कि टीम ने दो मिठाई की दुकानों पर छापा मारकर आधा दर्जन से अधिक मिठाईयों के सैंपल लिए हैं। इन सैंपल को जांच के लिए लैब में भेज दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की मानें तो त्यौहार के सीजन में लगातार मिलावटी अथवा नकली मिठाई बिक्री की सूचना आती रहती है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाती है।