हरियाणा सरकार द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर से 21 दिन की फरलो मिल गई है। आज यानि 9 अप्रैल की सुबह-सुबह पुलिस सुरक्षा के बीच राम रहीम सिरसा डेरा पहुंच गया। उसको लेने के लिए खुद हनीप्रीत पहुंची थी और इस बार वह सिरसा डेरा में रहेगा।
आपको बता दें कि, इससे पहले राम रहीम दिल्ली चुनाव से पहले 30 दिन की पैरोल में बाहर आया था। अब तक वह पिछले चार सालों में 13वीं बार जेल से बाहर आया है। वहीं, राम रहीम फिलहाल प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ से 250 किलोमीटर दूर रोहतक की उच्च सुरक्षा वाली सुनारिया जेल में बंद है। बताए कि इससे पहले, हाईकोर्ट ने राम रहीम की अपनी दत्तक बेटियों की शादी समारोह में शामिल होने के लिए पैरोल की याचिका खारिज कर दी थी।
बता दें कि, डेर सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं के साथ रेप के मामले में अगस्त 2017 में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। वहीं, पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 2019 में उन्हें और तीन अन्य को 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।