मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के नौवे मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच भिडंत हुई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा सीजन में गुजरात को पहली जीत मिली तो वहीं, मुंबई ने लगातार दूसरा मुकाबला गंवा दिया।

IPL 2025 (Gujarat) GT vs (Mumbai) MI Highlights: Gujarat beat Mumbai by 36  runs, clinch 1st win of the season - India Today

गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स को 197 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में MI ने 6 विकेट खोकर 160 रन ही बनाए। बता दें कि, इस सीजन में दोनों ही टीमों की शुरूआत अच्छी नहीं रही। GT ने अपना पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ खेला जिसमें उसे 11 रनों से हार मिली जबकि, मुंबई को चेन्नई से 4 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी।

आपको बता दें कि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत बेहद ही खराब रही। रोहित शर्मा पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद रयान रिकेल्टन को भी सिराज ने बोल्ड किया। मुंबई ने 35 रन के स्कोर में अपने 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। तिलक वर्मा के आउट होने के बाद रॉबिन मिज भी कुछ खास नहीं कर पाए और वो भी 3 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं, क्रीज पर अब सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या मौजूद थे लेकिन दोनों ही खिलाड़ी अहम मौके पर आउट हो गए। सूर्यकुमार ने 28 बॉल पर 48 रन बनाए. जबकि हार्दिक पंड्या सिर्फ 11 रन बना सके। गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट चटकाए।

पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 8 विकेट पर 196 रन बनाए थे. गुजरात टाइटन्स की शुरुआत शानदार रही. कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 6 ओवरों में ही गुजरात की टीम ने 66 रन बना डाले। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की पार्टनरशिप हुई। गिल के आउट होने के बाद जोस बटलर क्रीज पर उतरे और उन्होंने सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:

चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन, जानिए घटस्थापना या कलश स्थापना का मुहूर्त क्या है?

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *