‘ग्रिडकॉन 2025- अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह प्रदर्शनी’ का उद्घाटन‘ग्रिडकॉन 2025- अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह प्रदर्शनी’ का उद्घाटन

दिल्ली में चल रहे बिजली क्षेत्र के तीन दिवसीय कार्यक्रम ग्रिडकॉन-2025 में 2000 से ज्यादा प्रतिनिध और 30 देश के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं… केंद्रीय बिजली और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने 9 मार्च यानि के रविवार को ‘ग्रिडकॉन 2025- अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया

इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, पावर ग्रिड का अत्यंत महत्वपूर्ण रोल है, GENCOS और DISCOMS की अपनी भूमिका है, लेकिन दोनों अपने में काम नहीं कर सकते जब तक Transmission lines बिछाने में आपकी force काम में नहीं आएगी।

वहीं, उन्होंने कहा कि, अब देश में ज्यादातर अंधेरा कवर किया जा चुका है और लद्दाख के दूर-दराज गांव में भी बिजली पहुंचाई है, साथ ही उन्होंने कहा कि, चलो पहुंचाए ऊर्जा वहां, जहां अभी भी अंधेरा है।

ग्रिडकॉन-2025 ऊर्जा क्षेत्र का एक प्रमुख कार्यक्रम है। जिसका उद्देश्य उद्योग, उपयोगिताओं, पेशेवरों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को नवीकरणीय एकीकरण, ग्रिड की मजबूती, परिसंपत्ति प्रबंधन और डिजिटल परिवर्तन के भविष्य को आकार देने के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही ऐसे कार्यक्रम ‘ग्रिड की मजबूती में नवाचार’ विषय पर आधारित यह सम्मेलन नई प्रौद्योगिकियों, बुनियादी ढांचे और स्मार्ट समाधानों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो ऊर्जा के उत्पादन, संचरण, वितरण और उपभोग के तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं।

ये कार्यक्रम विद्युत मंत्रालय की संरक्षण में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पावरग्रिड) द्वारा नौ से 11 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें सीआईजीआरई, इंडिया सहयोगी के रूप में शामिल है। समारोह के दौरान पावरग्रिड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के त्यागी, मंत्रालय और अन्य विद्युत क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *