Site icon Channel 4 News India

Skoda KYLAQ में मिलते हैं शानदार फीचर्स, एक बार जान लें ये बातें..

great-features-are-available-in-skoda-kylaq

skoda-kylaq

great-features-are-available-in-skoda-kylaq

ऑटोमोबाइल कंपनी Skoda ने अपनी मोस्ट अवेटेड कार Kylaq को भारतीय बाजार में उतारा दिया है और एसयूवी के साथ स्कोडा ने सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में एंट्री भी कर ली है। ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी मूल रूप से (MQB A0-IN) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। महज 7.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस कार के साथ ही कंपनी ने सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में एंट्री की थी। अब इस एसयूवी का क्रैश टेस्ट भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ने किया है, जिसमें इस किफायती एसयूवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, पूरे फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल किए हैं

भारत-NCAP की ओर से किए गए क्रैश टेस्ट की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि,

भारत-NCAP के क्रैश टेस्ट की रिपोर्ट

इस SUV ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन यानी के AOP टेस्ट में 32 में से 30.88 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन यानी के COP में कुल 49 प्वाइंट में से 45 अंक हासिल किए हैं।
जिससे ये भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम क्रैश टेस्ट में अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली ICE-पावर्ड (पेट्रोल-डीजल) सब-फोर-मीटर SUV बन गई है।
BNCAP ने मैनुअल गियरबॉक्स से लैस टॉप-स्पेक काइलैक प्रेस्टीज वैरिएंट का टेस्ट किया है। लेकिन ये सेफ्टी रेटिंग पूरे काइलैक लाइन-अप के लिए लागू होगी।
जिसमें क्लासिक, सिग्नेचर और सिग्नेचर+ वैरिएंट भी शामिल हैं। एंट्री-लेवल क्लासिक के अलावा, अन्य सभी ट्रिम्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

व्यस्कों के लिए कितनी सेफ है ‘KYLAQ’

स्कोडा काइलैक ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में में 32 में से 30.88 अंक प्राप्त किए।
इस टेस्ट के दौरान फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में, इसने 16 में से 15.04 प्वाइंट स्कोर किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर के सिर, गर्दन और दाहिने पैर के तरफ मिलने वाली सेफ्टी काफी बेहतर है।
वहीं चेस्ट एरिया (छाती की तरफ) मिलने वाली सुरक्षा को भी पर्याप्त बताया गया है। सामने वाले यात्री के लिए, सिर, गर्दन, छाती और पैरों को भी अच्छी सुरक्षा मिलती है।
इसके अलावा साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में, इसने 16 में से 15.84 प्वाइंट स्कोर किया है, जो सिर और पीठ के निचले हिस्से को अच्छी सुरक्षा दिखाता है।
साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में भी इस SUV को “अच्छी” रेटिंग मिली है।

बच्चों के लिए कितनी सेफ है ‘KYLAQ’

चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में इस SUV ने 49 में से 45 प्वाइंट स्कोर किया है।
इसे डायनेमिक टेस्ट पूरे 24 में से 24 और CRS इंस्टॉलेशन असेसमेंट टेस्ट में पूरे 12 में से 12 प्वाइंट मिले हैं।
वहीं व्हीकल असेस्मेंट के मामले में इस SUV ने 13 में से 9 प्वाइंट स्कोर किया है।
बता दें कि, भारत NCAP ने इस SUV में 18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे की डमी को चाइल्ड सीट के साथ टेस्ट किया है।

Skoda KYLAQ में मिलते हैं शानदार फीचर्स

Skoda KYLAQ में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग
सभी यात्रियों के लिए रिमाइंडर के साथ तीन-पॉइंट सीटबेल्ट
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और पीछे की बाहरी सीटों के लिए ISOFIX एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा ये SUV पैदल यात्री सुरक्षा मानदंडों का भी अनुपालन करती है।
इंडियन मार्केट में इस SUV का मुकाबला, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और महिंद्रा XUV 300 जैसी कारों से है।

Exit mobile version