दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने ठंड की ठिठुरन के साथ-साथ वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच केंद्र के आयोग ने रविवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना के तहत स्टेज-3 प्रतिबंधों को हटा दिया। वहीं, एक आधिकारिक आदेश में यह भी बताया गया कि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली के आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश हुई जिससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ।
रविवार के दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का एक्यूआई लेवल शाम चार बजे 278 रहा जो कि ग्रैप-3 प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के लिए 350 अंक की सीमा से 72 अंक कम था। बीते गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 में गैर जरूर निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया था साथ है पांचवी तक की कक्षाओं को ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित किया गया। वहीं, इस दौरान बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल डीजल कारों के उपयोग पर प्रतिबंधित रहा।
बता दें कि, सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में GRAP के तहत प्रतिबंध लागू होते है जो हवा के स्तर को चार चरणों में वर्गीकृत करता है। चरण-1 (खराब, एक्यूआई 201-300), चरण-2 (बहुत खराब, एक्यूआई 301-400), चरण-3 (गंभीर, एक्यूआई 401-450), और चरण-4 (अति गंभीर, एक्यूआई 450 से ऊपर)