दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने को लेकर पिछले कई दिनों से सियासत चल रही थी आम आदमी पार्टी की नेता विपक्ष आतिशी लगातार सीएम रेखा गुप्ता से सवाल कर रही थी दिल्ली की महिलाओं को उनके हक का पैसा कब मिलेगा इसको लेकर अब बीजेपी ने प्लान तैयार कर लिया है और इस दिन से दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे दरअसल दिल्ली में बीजेपी ने मेनिफेस्टो में महिलाओं को 2500 रुपये देने का एलान किया था और कहा था 8 मार्च से महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डाले जाएंगे लेकिन अब सोर्स के हवाले से खबर है बीजेपी महिला दिवस के दिन महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है और दिल्ली में महिलाओं स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाली है जिसके बाद दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिल्ली सरकार देगी लेकिन ये 2500 रुपये सभी महिलाओं को नहीं मिलेंगे इसके लिए क्या क्या शर्त है वो बताता हूं
दरअसल दिल्ली में इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके पास क्या जरूर दस्तावेज होने जरूरी है और किन किन महिलाओं को इस स्कीम के दयारे में रखा जा रहा है वो बताता हूं
कैबिनेट नोट के मुताबिक, शुरुआत में महिला सम्मान योजना का लाभ केवल BPL यानि की Below Poverty Line कार्ड धारकों को मिलेगा इस योजना का फायदा उठाने के लिए एक जरूरी शर्त है कि जिन महिलाओं के पास BPL कार्ड है, उन्हें किसी दूसरी सरकारी योजना का लाभ नहीं लेना चाहिए इसके अलावा, योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 21 से 60 साल के बीच हो इस योजना का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा साथ ही आवेदक को पिछले 5 सालों से कम से कम निवासी हो, आवेदक के पास आधार नंबर होना जरूरी है, दिल्ली के किसी बैंक में खाता होना चाहिए और उसका आधार नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए
हालांकि आम आदमी पार्टी की सवालों का जवाब देते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था हम दिल्ली वासियों से सभी किए हुए वादों को पूरा करेंगे लेकिन आम आदमी पार्टी इसकी चिंता ना करे हमे पता है हमे क्या करना है हालांकि बीजेपी के लिए महिला सम्मान योजना के जरिए 2500 रुपये देने के साथ साथ उन्होंने दिल्ली की जनता से काफी वादे किए है और ऐसे में उन्हे पूरा करना बीजेपी के लिए चुनौती होगी लेकिन इतना जरूर है बीजेपी के पास उप राज्यपाल और केंद्र सरकार का साथ जरूर है जो आम आदमी पार्टी के पास नहीं था

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *