भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। जहां 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन, दूसरा 10 नवंबर को गकेबरहा, तीसरा 13 नवंबर सेंचुरियन और आखिरी यानि कि चौथा टी20 मैच जोहानिसबर्ग में 15 नवंबर को खेला जाएगा।
वहीं, साउथ अफ्रीका दौरे से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है। हेड कोच गौतम गंभीर इस टूर पर टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे। क्योंकि, SA के लिए टीम 4 नवंबर के आस-पास रवाना होगी। जबकि, बॉर्डर-गावस्कर टॉफी के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया 11 नवंबर को रवाना होना है तो गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही जाएंगे।
बता दें कि, गौतम गंभीर के टीम के साथ नहीं होने पर वीवीएस लक्ष्मण दक्षिण अफ्रीका दौर पर भारतीय टीम के हेड कोच होंने इसकी जानकारी बीसीसीआई ने टॉप ऑफिशियल वेबसाइट क्रिकबज को इस फैसले के बारे में बताया है। आपको बता दें कि, चार मैचों की यह टी20 सीरीज का शुरू में कोई शेड्यूल नही था, मगर बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के बीच बातचीत के बाद इस टूर को अंतिम रूप दिया गया है।