Gautam Gambhir ने खिलाड़ियों को दी खुलकर खेलने की सलाह, जमकर की अपनी खुशी जाहिर
टीम इंडिया ने 5 मैच की टी-20 सीरीज़ को 4-1 से अपने नाम कर लिया है, जिसके बाद coach Gautam Gambhir ने खुशी ज़ाहिर की है। साथ ही Abhishek sharma की भी काफी तारीफ की और Team india के बारे में कई बड़ी बातें शेयर की। उन्होंने motivating statement देते हुए कहा कि अगर टीम 120 पर भी out हो जाएगी तो कोई परेशानी वाली बात नहीं है।
चलिए आपको बताते हैं कि series जीतने के बाद जब Gambhir से indian team के बारे में सवाल जवाब हुए तो उन्होंने क्या कहा
उन्होंने बताया कि England की team वाकई में बहुत अच्छी और high quality है। कई बार हम अच्छा score बनाना चाहते है लेकिन 120 पर ही out हो जाते है, लेकिन हम सही रास्ते पर है।
हम ऐसे ही मेहनत करेंगे और निडर होकर cricket खेलेंगे और Abhishek sharma जैसे कई युवा खिलाड़ियों को समर्थन करना होगा..क्योंकि indian team में कई players खुलकर खेलने की हिम्मत रखते है।
तो coach साहब ने साफ-साफ कह दिया डरना नहीं है हमें बेखौफ होकर और full attack के साथ खेलना है, चाहे हमारा स्कोर कम ही क्यों ना हो घबराना नहीं है।
front foot पर खेलना है सही सोच ही हमें आगे ले जाएगी। इसके अलावा जब उनसे Abhishek sharma और उनके शतक के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि मैंने लगातार तेज़ गेंद बाज़ी करते खिलाड़ियो के खिलाफ इससे बेहतर T-20 शतक नहीं देखा। इससे पता चलता है कि Abhishek sharma कितना शानदार player है और आने वाले समय का बड़ा बल्ले बाज़ भी।
साथ ही उन्होंने कहा RAVI BISHNOI और VARUN का एक साथ गेंद बाज़ी करना मेरे लिए काफी अहम था और हम ONE DAY में जितना ज़्यादा हो सके उतना आक्रामक खेलना चाहते है और दर्शकों का मनोरंजन भी करना चाहते है तो अब देखना ये होगा कि T-20 SERIES की तरफ वो ONE DAY SERIES में भी वो अपना कमाल दिखा पाते हैं या नहीं।