कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी ISI की एजेंट है…ये खुद गौरव गोगोई ने माना है…दरअसल असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई की पत्नी पर ISI के एजेंट होने के आरोप लगाए थी….इसी को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर पलटवार किया… उन्होंने कह डाला कि अगर मेरी पत्नी ISI की एजेंट हैं तो मैं RAW का एजेंट हूं