Anuradha chaudhary : लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज गैंगस्टर काला जठेड़ी की दुल्हन (Kala Jatheri Bride) बनने वाली है. इन दिनों यह शादी काफी सुर्खियों में हैं, क्योंकि दोनों ही अपराध जगत के जाने-माने नाम है. ऐसे में यहां यह जानना दिलचस्प होगा कि आखिर कैसे एक लड़की ने इतने बड़े-बड़े हिस्ट्रीशीटर और अपराधियों के बीच अपनी जगह बनाई और आज इसके नाम से ही लोग कांप जाते हैं.
राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर की रहने वाली एक साधारण सी लड़की कैसे अपराध की दुनिया में छा गई और उसे लेडी डॉन का तमगा मिला. इसके पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है. जी हां, यहां बात अनुराधा चौधरी की हो रही है. जिसे आज लेडी डॉन, मैडम मिंज से उपनामों से बुलाया जाता है. क्राइम की दुनिया में अनुराधा किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इसका नाम कई बड़े अपराधियों और गैंगस्टरों से जुड़ता रहा है, पर इस बार यह अपनी शादी के लिए सुर्खियों में है. क्योंकि इसकी शादी अपराध जगत के कुख्यात संदीप उर्फ काला जठेड़ी से हो रही है.Anuradha chaudhary
आनंदपाल सिंह की मौत के बाद अनुराधा का नाम काला जठेड़ी से जुड़ा था और दोनों लंबे समय से साथ रहे हैं. बताया जाता है कि अभी अनुराधा काला जठेड़ी के परिवार के साथ ही सोनीपत में रह रही है. अब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में अनुराधा की कहानी भी प्रासंगिक हो गई है कि आखिर इस लड़की में ऐसी क्या बात है कि एक से एक बड़े गैंगस्टरों के साथ इसका नाता रहा. Anuradha chaudhary
शुरू से पढ़ाई में थी तेज
सीकर के फतेहपुर के अलफसर गांव में पीडब्लूडी विभाग में एईएन के पद से रिडायर हुए रामदेव महला के घर अनुराधा का जन्म हुआ था. परिवार के लोग उसे मिंटू नाम से बुलाते थे. अनुराधा के पिता रामदेव महला अपने तीनों बच्चों की अच्छी परवरिश और पढ़ाई के लिए फतेहपुर के चमड़िया कॉलेनी के पास रहने लगे. अनुराधा शुरू से पढ़ाई में तेज थी. स्कूल के बाद आगे की पढ़ाई सीकर के लक्ष्मणगढ़ के मोदी कॉलेज से की. उसने बीसीए जैसी प्रोफेशनल डिग्री ली.Anuradha chaudhary
ऐसे पड़ा नाम ‘मैडम मिंज’
पढाई पूरी करने के बाद अनुराधा ने फैलिक्स दीपक मिंज से शादी की और शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू कर दिया. दोनों ने मिलकर लोगों के लाखों रुपये शेयर मार्केट में लगवाए, लेकिन उनका धंधा चौपट हो गया और वह करोड़ों के कर्ज में डूब गई. दीपक मिंज से बाद में अनुराधा का तलाक हो गया. चूंकि अनुराधा की शादी पहले दीपक मिंज से हुई थी. इस कारण उसका नाम मैडम मिंज पड़ा.Anuradha chaudhary