गैंगस्टर

कुख्यात अंतरराज्यीय गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के लिए न या सिर्फ एक सफलता है बल्कि आतंकवादी नेटवर्क और संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता भी है। हरियाणा पुलिस ने जोगिंदर पर 1.5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मन सिंह के नेतृत्व में एसआई मनीष, एसआई राजेश, एचसी मनजीत, एचसी प्रवीण, एचसी विकास, एचसी रोहित और एचसी रामजस की टीम ने एसीपी वेद प्रकाश के सुपरविजन में हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर इस खतरनाक गैंगस्टर को पकड़ा।

ACP स्पेशल सेल के मुताबिक जोगिंदर ग्योंग, जो कि हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का निवासी है, जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी, फरार आतंकवादी अर्श डल्ला और लकी पाटियाल का करीबी साथी है और यह गिरोह खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठन से भी जुड़ा हुआ है।

ACP स्पेशल सेल ने बताया कि जोगिंदर ग्योंग के खिलाफ कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 15 मामलों में उसे दोषी ठहराया जा चुका है। वहीं, इन मामलों में 5 हत्याओं के केस भी शामिल हैं। जोगिंदर का नेटवर्क हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर तक फैला हुआ है। उसका भाई सुरेंद्र ग्योंग भी एक कुख्यात अपराधी था, जो 2018 में हरियाणा पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

वहीं, उन्होंने आगे बताया कि, पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जोगिंदर हरियाणा के करनाल, पानीपत, कैथल आदि इलाकों में फिर से अपना नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश कर रहा था। वह डॉक्टरों, ठेकेदारों, शराब कारोबारियों और अन्य धनाढ्य व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहा था।

ये भी पढ़ें:

Mahakumbh 2025: तीसरा अमृत स्नान जारी…अब तक 35 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

IND VS ENG T20 Series: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ‘अजय’

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *