सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होगा. चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं. इस चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे.
देश में सोमवार यानी 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होगा. 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव में अब तक तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. अब चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की 40 में से पांच सीटों, झारखंड की 14 में से चार सीटों, मध्य प्रदेश की 29 में से आठ सीटों, महाराष्ट्र की 48 में से 11 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा ओडिशा की 21 में से चार सीटों, तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 42 में से आठ सीटों, जम्मू-कश्मीर की पांच में से एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.
8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता इसी चरण में आंध्र प्रदेश विधान सभा की 175 सीटें और ओडिशा विधान सभा की 28 सीटों पर भी मतदान होगा. इस चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे. इस काम में 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं. कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं.
85 साल से ज्यादा उम्र के 12.49 लाख मतदाता कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं. चुनाव पर निगरानी के लिए 364 ऑब्जर्वर और 4661 उड़नदस्ते हैं. इनके अलावा 4438 स्टेटिक सर्विलांस टीम भी चुनाव क्षेत्र में होंगी. दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन चुनाव क्षेत्रों में 1016 अंतर राज्यीय सीमा और 121अंतर राष्ट्रीय सीमा चेक पोस्ट हैं.
कुल सीटों और उम्मीदवारों की संख्या से हर क्षेत्र में औसतन 18 उम्मीदवार होते हैं. यानी कई हलकों में दो बैलेट यूनिट लगानी होगी. क्योंकि एक बैलेट यूनिट 16 उम्मीदवारों के लिए वोट करा सकती है. जबकि एक ईवीएम से 64 उम्मीदवारों के लिए वोट रिकॉर्ड हो सकते हैं. एक ईवीएम 2000 वोट तक दर्ज किए जा सकते हैं.
चौथे चरण में ये दिग्गज मैदान में
1) अखिलेश यादव (कन्नौज): समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के सुब्रत पाठक सांसद हैं. 2019 के चुनाव में पाठक ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराकर जीत हासिल की.
2) हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां बीजेपी ने अभिनेता से नेता बनीं माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है.
3) महुआ मोइत्रा (कृष्णानगर): कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख नेता महुआ मोइत्रा मैदान में हैं. वे फिलहाल कैश-फॉर-क्वेरी मामले का सामना कर रही हैं. उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय से होगा, जो कृष्णानगर राजपरिवार से हैं.
4) बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने INDIA Bloc संयुक्त उम्मीदवार खड़ा कर रहा है. जिसमें CPI नेतृत्व कर रही है और उसे कांग्रेस, राजद और अन्य वाम दलों से समर्थन मिल रहा है. 2019 के चुनाव में यहां से कन्हैया कुमार ने चुनाव लड़ा था. इस साल सीपीआई ने अपने पूर्व विधायक अवधेश राय को संयुक्त उम्मीदवार बनाया है.
5) मुंगेर-बिहार: जनता दल (यूनाइटेड) के नेता राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) का मुकाबला राजद नेता अनिता देवी से है. 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के ललन सिंह ने राजद की नीलम देवी को हराकर 1.67 लाख से अधिक वोटों के अंतर से मुंगेर सीट अपने नाम किया था।
6) बहरामपुर: पश्चिम बंगाल का बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में है. यहां, विपक्ष के INDIA Bloc में सहयोगी कांग्रेस और TMC एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. TMC ने इस निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि उनके सामने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी होंगे.
7) आसनसोल: बर्धमान-दुर्गापुर से मौजूदा भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया को आसनसोल से पार्टी का उम्मीदवार चुना गया है. अहलूवालिया को पवन सिंह की जगह टिकट मिला है. इस सीट पर TMC ने अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा पर अपना दांव लगाया है, जो इस सीट से मौजूदा सांसद हैं.
8) श्रीनगर-जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी ने पीडीपी के वहीद पारा को चुनौती दी है. अपनी पार्टी ने मोहम्मद अशरफ मीर को मैदान में उतारा है. यह सीट मौजूदा समय में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के पास है।
9) कडप्पा (आंध्र प्रदेश): यह हाई-प्रोफाइल लोकसभा क्षेत्र पारिवारिक झगड़े में उलझा हुआ है. इस सीट पर आंध्र के पूर्व सीएम YSR की बेटी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला का मुकाबला उनके चचेरे भाई वाईएस अविनाश रेड्डी से है, जो वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के टिकट पर दो बार के सांसद हैं.
10) खूंटी-झारखंड: झारखंड में बीजेपी के अर्जुन मुंडा का मुकाबला कांग्रेस के कालीचरण मुंडा से है. इस सीट से अर्जुन मुंडा मौजूदा सांसद हैं.
2019 के लोकसभा के चौथे चरण में किसे मिली थी जीत?
1) उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर (SC): भाजपा खीरी (gen): बीजेपी धौरहरा (gen): भाजपा सीतापुर (gen): भाजपा हरदोई (SC): बीजेपी मिश्रिख (SC): बीजेपी उन्नाव (gen): भाजपा फर्रुखाबाद (gen): बीजेपी इटावा (SC): बीजेपी कन्नौज (gen): बीजेपी कानपुर (gen): बीजेपी अकबरपुर (gen): भाजपा बहराईच (SC): भाजपा
2) बिहार
दरभंगा (gen): भाजपा उजियारपुर (gen): भाजपा समस्तीपुर (SC): लोक जनशक्ति पार्टी (2021 में पार्टी दो गुटों में बंट गयी) बेगूसराय (gen): भाजपा मुंगेर (gen): जनता दल (यूनाइटेड)
3) झारखंड
सिंहभूम (ST): कांग्रेस खूंटी (ST): भाजपा लोहरदगा (ST): भाजपा पलामू (SC): भाजपा
4) महाराष्ट्र
नंदुरबार (ST): भाजपा जलगांव (gen): भाजपा रावेर (gen): भाजपा जालना (gen): भाजपा औरंगाबाद (gen): AIMIM मावल (gen): शिवसेना (यह 2022 में विभाजित हो गई) पुणे (gen): भाजपा शिरूर gen): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (2023 में पार्टी विभाजित) अहमदनगर (gen): बीजेपी शिरडी (SC): शिवसेना बीड (gen): बीजेपी
5 )मध्य प्रदेश
देवास (SC): भाजपा उज्जैन (SC): भाजपा मंदसौर (gen): भाजपा रतलाम (ST): भाजपा धार (ST): भाजपा इंदौर (gen): भाजपा खरगोन (ST): भाजपा खंडवा (gen): भाजपा
6) पश्चिम बंगाल
बहरामपुर (gen): कांग्रेस कृष्णानगर (gen): तृणमूल कांग्रेस राणाघाट (SC): भाजपा बर्धमान पुरबा (SC): तृणमूल कांग्रेस बर्धमान-दुर्गापुर (gen): बीजेपी आसनसोल (gen): तृणमूल कांग्रेस बोलपुर (SC): तृणमूल कांग्रेस बीरभूम (gen): तृणमूल कांग्रेस
7) ओडिशा
कालाहांडी (gen): बीजेपी नबरंगपुर (ST): बीजू जनता दल बरहामपुर (gen): बीजू जनता दल कोरापुट (ST): कांग्रेस
8) जम्मू और कश्मीर श्रीनगर (gen): जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस
लोकसभा चुनाव 2019 में कुल मतदान प्रतिशत: राज्यवार लिस्ट
1) आंध्र प्रदेश: 80.38 प्रतिशत 2) बिहार: 57.33 प्रतिशत 3) झारखंड: 66.8 फीसदी 4) मध्य प्रदेश: 71.2 प्रतिशत 5) महाराष्ट्र: 61.02 प्रतिशत 6) ओडिशा: 73.29 प्रतिशत 7) तेलंगाना: 62.77 प्रतिशत 8) उत्तर प्रदेश: 59.21 प्रतिशत 9) पश्चिम बंगाल: 81.76 प्रतिशत 10) जम्मू-कश्मीर: 44.97 प्रतिशत
तेलंगाना में मतदान का समय बढ़ाया गया उम्मीदवारों को वोटरों की मेहरबानी का इंतजार है, क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों ने लू न चलने और तापमान सामान्य से थोड़ा कम ही रहने की भविष्यवाणी की है. तेलंगाना में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने की गरज से निर्वाचन आयोग ने मतदान समय में एक घंटा इजाफा करते हुए सुबह सात से शाम छह घंटे कर दिया है. आयोग पहले भी कई राज्यों में ऐसा कर चुका है.