बुराड़ी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां चार मंजिला इमारत गिर गई जिसमें तकरीबन 20 लोगों के फंसे होने की आशंका थी जिसके बाद से वहां पर बचाव कार्य जारी है। वहीं, मलबे से अब तक 12 लोग समेत 2 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गिया है। वहीं, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

बता दें कि, इमारत ढहने के बाद अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मामला बुराड़े के कौशिक एन्क्लेव का है,जहां पर 200 गज का प्लॉट में बनी 4 मंजिला इमारत ढह गई। वहीं, इस हादसे को लेकर सीएम आतिशी ने भी दुख जताया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि, “बुराड़ी में इमारत गिरने की यह घटना बेहद दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन से बात की है कि राहत और बचाव कार्य तेज़ी से सुनिश्चित किया जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी।”

सांसद मनोद तिवारी ने क्या कहा?
इमारत ढहने की खबर मिलने के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. यहां आकर उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है। एक नवनिर्मित चार मंजिला इमारत भरभरा कर ढह जाती है। यहां आकर दिख रहा है कि यहां कोई सुविधा नहीं है। जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”

ये भी पढ़ें :

IND VS ENG T20 Series: राजकोट टी-20 मुकाबले में कप्तान सूर्य करेंगे बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की होगी टीम में वापसी

अमेरिका से पीएम मोदी को आया बुलावा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी मुलाकात

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *