HaryanaHaryana

Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है। वहीं, चुनाव प्रचार के लिए अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता प्रचार के लिए ताबड़तोड़ रैलिया कर रहे है। वहीं, प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से r कांग्रेस पर हमला  बोला है। उन्होंने दावा किया है कि, राज्य में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी।

बीजेपी नेता अनिल विज ने अंबाला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “अब उन्हें धीरे-धीरे एहसास हो रहा है कि कांग्रेस की सरकार नहीं बनने जा रही है, इसलिए उनके लिए बेहतर है कि वे अभी से ब्रेक लगाना शुरू कर दें ताकि आने वाले झटके से बचा जा सके।”Haryana

वहीं, इससे पहले प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री विज ने 27 सितंबर को कांग्रेस को घेरते हुए हमला बोला था। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा था, ”उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, कांग्रेस ने तो झूठ बोलने की यूनिवर्सिटी खोल रखी है। कांग्रेस पहले इस यूनिवर्सिटी में लोगों को कोर्स करवाती है, फिर क्षेत्र में भेजा जाता है।”Haryana

By admin