नेपाल में काठमांडू के उत्तर-पश्चिम पर्वतीय क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार चीनी पर्यटकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
माय रिपब्लिका’ अखबार की खबर के अनुसार, पुलिस ने नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नेपाल का ‘एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर 9एन-एजेडी’ काठमांडू से रसुवा जा रहा था। हेलीकॉप्टर अपराह्न 1:54 बजे काठमांडू से रवाना हुआ था।
नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार, घटना के तुरंत बाद प्रभु हेलीकॉप्टर (9एन-एएनएल) को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया।