Jammu-kashmir : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। बता दें कि, पहले चरण में राज्य की 24 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन 24 सीटों में पुलवामा, शोपियां अनंतनाग और कुलागम शामिल है जबकि, जम्मू के जिले डोडा, रामबन और किश्तवाड़ में मतदान हो रहा है।
बता दें कि, 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई जो शाम 6 बजे तक चलेगी। वहीं, पहले चरण के मतदान के लिए राज्य में सुरक्षाबलों और एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की है। जबकि, चुनाव आयोग ने कश्मीरी पंडितों के लिए भी विशेष व्यवस्था की है, उनके लिए विशेष मतदान केंद्र भी बनाए गए है।Jammu-kashmir
वहीं, जम्मू-कश्मीर में 9 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत सामने आ चुका है. 24 सीटों पर अब तक 11.11 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में पूरे 10 साल बाद हो रहा चुनाव कई मायनों में बेहद खास है। इस बार मतदान करने वालों में महिलाओं की भी काफी तादाद देखी जा रही है।Jammu-kashmir