First list of haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों की की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट मिला है। गढ़ी-सांपला-किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा, होडल से उदयभान, फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह, लाडवा से मेवा सिंह को टिकट, बादली से कुलदीप वत्स, कालका से प्रदीप चौधरी, बेरी से डॉ. रघुवीर सिंह कादियान, रेवाडी से चिरंजीव राव, नूंह से अफताब अहमाद, नीलोखेडी से धर्मपाल गौंदर, असंध से शमशेर सिंह गोगी
First list of haryana:–