प्रयागराज के महाकुंभ मेला में एक बार फिर से आग लगने की घटना सामने आई है। गुरुवार को पीपा पुल संख्या 18 के पास के शंकराचार्य मार्ग पर हरिहरानंद कैंप में आग लगी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगी और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। बता दें कि, अभी तक कोई भी कैजुअलटी की खबर सामने नहीं आई है और सभी चीजें कंट्रोल में है। वहीं, आग लगने के बाद पांटून पुल संख्या 18 पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई।
ये भी पढ़ें: