FIRE: रबड़ की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखो का हुआ नुकसान
फरीदाबाद: रबर के पार्टस बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। नगला एनक्लेव पार्ट-2 गाजीपुर रोड पर स्थित यादव इंटरप्राइजेज में देर रात आग लगने की घटना हुई है। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड विभाग की टीमों ने कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम अपनी गाड़ीयों के साथ मौके पर पहुंच गई। टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हांलाकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है। जिस समय कंपनी में आग लगी उस समय अंदर कोई मौजूद नहीं था।
नगला एनक्लेव पार्ट-2 गाजीपुर रोड पर स्थित यादव इंटरप्राइजेज में रबर के पार्टस जैसे ग्रोमेट्स, ऑयल सील्स, बुश, स्पेसर्स, और रिंग्स बनाए जाते है। कंपनी के मालिक ने बताया कि वे शाम को काम खत्म करके कंपनी में ताला लगाकर घर चले गए थे। देर रात उनको सूचना मिली की कंपनी में आग लग गई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो कंपनी में भीषण आग लगी हुई थी, जो दूर से ही दिखाई दे रही थी।
कंपनी के मालिक के मुताबिक आग लगने से कई लाख रूपए का माल जल गया है। कंपनी में आग लगने का कारण अभी तक शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कंपनी के मालिक ने बताया कि कंपनी में तैयार माल भारी मात्रा में रखा हुआ था।