Union Budget 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार आठवां बजट पेश करने वाली है। बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी और इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।

केंद्रीय बजट सत्र 2025, 31 जनवरी से शुरू होगा जो कि 4 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे लोकसभा में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। केंद्रीय बजट 2025-26 1 फरवरी, 2025 को लोकसभा में पेश किया जाएगा।’

उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे लोकसभा में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। 2025-26 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी, 2025 को लोकसभा में पेश किया जाएगा. दोनों सदन 13 फरवरी, 2025 को अवकाश के लिए स्थगित हो सकते हैं और विभिन्न मंत्रालयों/विभागों की अनुदान मांगों की जांच करने और उन पर रिपोर्ट देने के लिए 10 मार्च, 2025 को फिर से आएंगे।’

बता दें कि, केंद्र सरकार के इस बजट से आम आदमी को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है और ऐसा माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण बजट में टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव कर सकती है। वहीं, इसके साथ ही नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत कुछ छूट का भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा, हेल्‍थ इंश्‍योरेंस, स्‍टूडेंट्स, रेलवे और अन्‍य सेक्‍टर्स के लिए भी खास ऐलान हो सकते हैं।

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *