Fighter ReviewFighter Review

Fighter Review : गणतंत्र दिवस का मौका है और देशवासियों के मन में देशभक्ति की भावना गोते लगा रही है. ऐसे में अगर दर्शकों को एक बढ़िया पैट्रियोटिक फिल्म देखने को मिल जाए तो फिर और क्या चाहिए. इसी फीलिंग को तृप्त करने के लिए ऋतिक रोशन और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद लेकर आए हैं फिल्म ‘फाइटर’, और हम देख रहे हैं आपको इसका रिव्यू.

याद है बचपन में कैसे गणतंत्र दिवस और स्वतंत्र दिवस के मौके पर टीवी पर देशभक्ति से भरी फिल्में आया करती थीं और हम सभी पूरा टाइम उन्हें देखकर निकलते थे. इन फिल्मों में एक्शन होता था, जोश होता था, डायलॉगबाजी होती थी और देश के सिपाहियों का जज्बा होता था. ये सभी फैक्टर हमें एक्साइट करते थे. तभी उन फिल्मों को देखकर हमारा दिल खुश हो जाया करता था. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ भी कुछ ऐसा ही फिल्म है.Fighter Review

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *