हरियाणा के फरीदाबाद जिले में भाजपा के विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन के बेटों को जिम ट्रेनर और उसके साथियों ने जमकर पीटा। जिम ट्रेनर और उसके साथियों पर मारपीट करने के साथ जातिसूचक शब्द बोलने का भी आरोप भाजपा विधायक के बेटों ने लगाया है। हरेंद्र सिंह रामरतन पलवल की होडल विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर विधायक बने। हरेंद्र सिंह रामरतन ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को हराया था। विधायक के छोटे बेटे विशाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह शुक्रवार की शाम को फरीदाबाद के सेक्टर-28 स्थित एनिटाइम जिम में एक्सरसाइज कर रहा था। इसी दौरान जिम के ट्रेनर पृथ्वी चपराना और उसके साथियों अमन, दीपक, निशांत, हनी ने उसे जातिसूचक शब्द कहे। उसने कहा कि ये लोग मुझे गालियां दे रहे थे। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। जिम ट्रेनर ने अपने कुछ अन्य साथियों को भी बुला लिया था, जो सफेद स्कॉर्पियो में आए थे। जिम ट्रेनर के साथियों ने भी उनके साथ मारपीट की। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद विधायक के दोनों बेटों और पड़ोसी का मेडिकल बीके अस्पताल में कराया गया। हालांकि, किसी को गहरी चोट नहीं लगी है।

फरीदाबाद में हुई मारपीट

बेटों से मारपीट होने की सूचना मिलते ही विधायक भी बीके अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने बेटों का मेडिकल कराया। वहीं, इस मामले को लेकर जिम ट्रेनर पृथ्वी चपराना ने भी पुलिस को शिकायत दी है। उसने कहा है कि शुक्रवार की शाम को जिम में वह एक क्लाइंट को एक्सरसाइज करवा रहा था। इस दौरान विशाल भी जिम में था। वह पास आकर अकड़ने लगा और धक्का-मुक्की करते हुए बोला कि देख लेगा। इसके बाद विशाल ने कॉल कर करीब 15 लड़के बुलाए। वे सभी हथियार लेकर पहुंचे थे। झगड़े को बढ़ता देख जिम के मालिक ने उन्हें वहां से जाने के लिए बोल दिया। जब वह जिम से बाहर जा रहे थे तो विशाल के साथ आए एक मुन्ना नाम के लड़के ने उसके साथी रवि और निशांत पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी।

इस मामले में थाना मेट्रो स्टेशन के जांच अधिकारी एएसआई राजकुमार ने बताया कि फिलहाल विधायक के बेटे विशाल की शिकायत पर जिम ट्रेनर और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट करने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-    UP में किसके साथ दलित? आंबेडकर जयंती पर BJP-सपा के बीच सियासी रस्साकशी तेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *