महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही सियासी पार्टियों को विधायकों के टूटने का डर सताने लगा है। दरअसल महाराष्ट्र के एग्जिट पोल्स में यहां टाइट फाइट की बात कही गई है। वहीं, इसके बाद से सभी दलों को लग रहा है कि यदि सरकार बनाने के लिए करीबी आंकड़े तक दोनों गठबंधन हुए तो फिर टूट-फूट हो सकती है। यहीं वजह है कि बीजेपी खुद भी डरी हुई लग रही है। दोनों गठबंधन के बड़े नेता भी अलर्ट पर नजर आ रहे हैं अपने और सहयोगी दलों के सभी विधायकों को साधे रखने की कोशिश शुरू कर दी है।

 

By admin