Fateh Box Office Collection

10 जनवरी को सिनेमाघरों में एक्टर सोनू सूद की डायरेक्शन वाली फिल्म ‘फतेह’ रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म की शुरूआत काफी धीमी रही लेकिन फिल्म ने मंगलवार को अच्छी कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर फतेह का क्लैश राम चरण की गेम चेंजर के साथ हुई। वहीं, सोनू सूद की ‘फतेह’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी।

सोनू सूद ने इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू किया और साथ ही इसमें लीड रोल भी प्ले किया है। सिनेमाघरों में शुरूआती दिनों में फिल्म का बिजनेस ठंड रहा और वीकेंड पर भी कमाई अच्छी नहीं हो पाई लेकिन पांचवें दिन यानि मंगलवार को मकर संक्रांति वाले दिन छुट्टी रही तो फतेह को फायदा पहुंचा और कलेक्शन में थोड़ा इजाफा हुआ।

वहीं, फिल्म ‘फतेह’ की कमाई की बात करें तो 2.4 करोड़ के कलेक्शन के साथ खोला था और वीकेंड में 6.75 रुपये की कमाई की। इसके बाद सोमवार को कमाई में गिरावट आई फिल्म ने सिर्फ 95 लाख रुपये कमाए लेकिन मंगलवार को 76 फीसदी की ग्रोथ मिली और 1.60 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने 5 दिनों में 9.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

बता दें कि, लीड एक्टर के मुताबिक फिल्म का कुल कलेक्शन 12.02 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। एक्टर ने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें लिखा है, “सोनू सूद के लिए बॉक्स ऑफिस पर जीत, फतेह लगातार ग्रोथ दिखा रही है और 2025 की पहली स्लीपर हिट की ओर बढ़ रही है. रॉकऑन नेशनल बॉक्स ऑफिस पर 12.02 करोड़ का कलेक्शन।”

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है