पंजाब के गुरदासपुर में पंजाब पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई…दरअसल दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा था…जिसका किसान विरोध कर रहे थे…इसी को लेकर गुरदासपुर में किसानों और पंजाब पुलिस के बीच झड़प हो गई….किसानों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी जमीन पर बल प्रयोग किया और अनुचित मुआवजा दिया…किसान इसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे…लेकिन जब प्रशासन ने कब्जा लेने की कोशिश की तो किसानों और प्रशासन के बीच झड़प हो गई जिसमें 7 किसान घायल हो गए…गुरदासपुर की घटना ने किसानों और सरकार के बीच तनाव और बढ़ा दिया है।