हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव सांतौर में मंगलवार दोपहर को एक दर्दनाक घटना में खेत में लगी आग में फंसकर एक किसान की जलकर मौत हो गई। इस हादसे में करीब 5 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार, गांव सांतौर के खेतों में किसी अज्ञात कारण से आग लग गई। आग की लपटें तेज़ी से फैलने लगीं, जिससे आसपास के खेत भी इसकी चपेट में आ गए। इसी दौरान खेतों में काम कर रहे 45 वर्षीय किसान जयप्रकाश आग बुझाने के प्रयास में फंस गए और उनकी जलकर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

इस हादसे से किसान परिवार में गम का माहौल है। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

By admin