फरीदाबाद में एक बुजुर्ग की आत्महत्या के राज से पुलिस के होश उड़ गए। 22 फरवरी को फरीदाबाद के सेक्टर-83 एसआरएस हिल्स में बुजुर्ग की आत्महत्या का मामला सामने आया और अब सुसाइड नोट से आत्महत्या के राज खुल गए है। सुसाइड नोट में लिखा है कि बेटा-बहू चप्पल से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है। अपने बेटे-बहू के साथ रहने वाले कुबेर नाथ शर्मा ने छठी मंजिल से कुद कर आत्महत्या कर ली।
पुरे मामले की जानकरी ना होने पर उस समय पुलिस इस मामले को सामान्य आत्महत्या का मामला मान रही थी, लेकिन जब जांच की गई तो राज खुला कि बेटे और बहू के चप्पल से मारने से अपमानित होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने अब इस मामले में बेटा और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बुजुर्ग पर हो रही प्रताड़ना की जानकारी पुलिस को उनकी जेब में रखे सुसाइड नोट से मिली जिसमें लिखा था कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं किसी ने मुझे धक्का नहीं दिया है। बेटा और बहू चप्पल से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है, इसमें किसी का दोष नहीं है। सब ऊपर वाले की मर्जी है। जिसके बाद पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी जप्त कर लिया है।
पुलिस को दिए गए बयान में कुबेरनाथ शर्मा के बेटे ने कहा था कि पिता पिछले कई दिनों से काफी बीमार चल रहे थे। उनको बीपी की भी शिकायत थी। वह चार साल से सेक्टर-83 में किराए के मकान में अपने बच्चे के साथ रहता है। उनका एक चार साल का बेटा है। उनकी पत्नी स्कूल में शिक्षक है। 22 फरवरी को खाना खाने के बाद छत पर टहलने के लिए चले गए थे। जब वह काफी देर तक नीचे नहीं आए तो वह भी पिता को देखने के लिए छत पर गया। वहां पर भी कुबेर नाथ शर्मा नहीं मिले। उसने नीचे देखा तो भीड़ लगी हुई थी। जब नीचे गए तो सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि उनके पिता छत से गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
बता दें कि, सारा मामला सामने आने के बाद आत्महत्या के एंगल से जांच करते हुए पुलिस ने कपड़ों की तलाशी ली तो उसमें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें उन्होंने अपने बेटे से मिली पीड़ा की पूरी कहानी लिखी हुई थी। भूपानी थाना प्रभारी संग्राम दहिया ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। इसके बाद ही गिरफ्तारी होगी।