FARIDABAD POLICE: चेकिंग के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने बरामद किए करोड़ों रुपए
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने कार से डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किए हैं। ₹500-₹500 के नोटों के बंडल 3 बैगों में भरे हुए थे। 2 युवक यह कैश गुरुग्राम से नोएडा लेकर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो बचने के लिए उन्होंने चौकी इंचार्ज को ₹25 लाख रुपए का ऑफर दिया। मगर, इंचार्ज ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई।
पुलिस कार, कैश और युवकों को थाने ले गई। जहां नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई गई। शुरुआती पूछताछ में युवकों ने कहा कि उन्हें कंपनी की लेडी मैनेजर लक्ष्मी ने यह कैश लेने के लिए भेजा था।
हालांकि पुलिस को शक है कि ये पैसा हवाला का है। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। दोनों युवकों ने जिस महिला मैनेजर लक्ष्मी के कहने पर कैश लेने के लिए आने की बात कही, वह फिलहाल गायब है। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। मगर, मंगलवार दोपहर तक वह फरीदाबाद नहीं पहुंची। पुलिस का कहना है कि सबूत ना दिखाने पर पेनल्टी लगाई जाएगी।
सूरजकुंड थाने के SHO प्रहलाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आनंगपुर चौक के पास चेक पोस्ट लगाया गया था चेकिंग के दौरान गुरुग्राम की तरफ से आ रहे ब्रेजा गाड़ी में दो लोगों थे उन्हें रुकवा कर गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें रुपयों से भरा हुआ बैग मिला। कार में दो लोग मौजूद थे जो पूछताछ में बताया कि वह लोग गुरुग्राम से नोएडा जा रहे थे। यह रुपए भी वहीं से लेकर आए हैं। पुलिस ने सभी रुपये को जप्त कर इसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दी, इसके बाद ग्रीन फील्ड चौकी में पहुंची इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने मशीन लगाकर पैसों को गिनना शुरू किया, गिनती में डेढ़ करोड़ रुपए थे।
सूरजकुंड थाना एसएचओ प्रहलाद सिंह ने कहा दोनों लोगों से अभी पूछताछ की जा रही है कि आखिर यह पैसा किस काम का है और गुरुग्राम से नोएडा किस लिए लेकर जा रहे हैं, प्राथमिक जांच में उन्होंने अभी तक स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। दोनों व्यक्ति नोएडा के ही रहने वाले हैं। सफेद कलर की ब्रेजा गाड़ी से गुरुग्राम से आनंगपुर होते हुए एनएचसी अंडरपास से निकलते दिल्ली की तरह से नोएडा जा रहे थे। अभी दोनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोग भी उनसे अभी इन रुपये के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।