बहन ने भाई को किडनी देकर दिया जिंदगी का अनमोल तोहफाबहन ने भाई को किडनी देकर दिया जिंदगी का अनमोल तोहफा

देश भर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं, हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बहन-भाई के प्रेम के उदाहरण की एक खबर सामने आई है जहां एक बहन ने अपने भाई को किडनी देकर उसकी जान बचाई। वहीं, किडनी देकर बहन काफी खुश है। बता दें कि, राखी से ठीक दो दिन पहले बहन ने अपने बीमार ललित को अपनी एक किडनी देकर उसकी जान बचाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद की रहने वाली महिला जिसका नाम रोपा है। अपनी बहन से किडनी लेने वाले ललित कुनार ने बताया कि जनवरी 2023 में उन्हें दिक्कत शुरू हुई और उन्होंने चेकअप कराया तो पता चला कि उनका क्रिएटिनिन 12 से ज्यादा था उसके बाद उनका डायलिसिस शुरू हो गया।

ललित कुमार के मुताबिक उनकी बहन भी फरीदाबाद में ही रहती हैं जब उन्हें पता चला तो उन्होंने खुद आकर कहा भाई मैं किडनी देने के लिए तैयार हूं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *