दुपट्टे से गला घोटकर पति ने की पत्नी की हत्या

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर-56 स्थित आशियाना फ्लैट नंबर-560 में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दुपट्टे से गला घोटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वहीं, पुलिस ने बताया कि घटना सेक्टर-56 स्थित आशियाना फ्लैट नंबर-560 की है और मृतका की पहचान खैरुना (35) के रूप में हुई है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा के निवासी मुबारक खान की शादी 16 साल पहले खैरुना से हुई थी। उसने बताया कि उनके चार बच्चे हैं जिनकी उम्र 14, 13, 12 और 10 वर्ष है।

महिला के भाई इमरान ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि, इमरान को सोमवार सुबह उनकी भांजी ने बताया कि मुबारक ने उनकी मां को मार डाला जिसके बाद जब वह घर पहुंचे तो देखा कि खैरुना बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी थी और गले में दुपट्टा बंधा था।

 

By admin