दिल्ली के बाद अब फरीदाबाद से पकड़ा आतंकी

रविवार को फरीदाबाद के पाली गांव से गुजरात और हरियाणा एसटीएफ ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया। आतंकी फरिदाबाद में शंकर के नाम से रह रहा था…जांच के बाद सामने आया उसका असली नाम अब्दुल रहमान है वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश में अयोध्या के मिल्कीपुर का रहने वाला है। गुजरात एसटीएफ को अब्दुल रहमान के पाली गांव में छिपे होने के बारे में इनपुट मिला था जिसे उसने हरियाणा एसटीएफ के साथ साझा किया। अब्दुल की गिरफ्तारी से तीन दिन पहले 27 फरवरी को दिल्ली कि निजामुद्दीन बस्ती में स्थित एक गेस्ट हाउस में जम्मू से भागे आतंकी परवेज अहमद खान उर्फ पीके को पकड़ा गया था।

एसटीएफ ने उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। परवेज कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा, टीआरएफ और हिजबुल मुजाहिदीन समेत विभिन्न आतंकी संगठनों के वित्तीय नेटवर्क के रूप में काम कर रहा था। वह दिल्ली से विदेश जाने की फिराक में था। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद ये आशंका भी जताई है कि अब्दुल भी 27 फरवरी को ही पाली गांव पहुंचा था। कहीं अब्दुल व पीके संपर्क में तो नहीं थे। आतंकी यहां एक फार्म हाउस के पास ट्यूबवेल के लिए बने कोठरे में रहता था।

गिरफतारी के बाद अब एसटीएफ यह पता लगा रही है कि कहीं वह फरीदाबाद में रहकर हरियाणा या दिल्ली में किसी घटना को अंजाम देने की साजिश तो नहीं रच रहा था। इस मामले में बात चीत के दौरान गुजरात एसटीएफ के डीएसपी ने कहा कि आतंकी अब्दुल से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। वहीं, स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने इस मामले में किसी जानकारी से इनकार किया।

Hero Image

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *