हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष किया शुभकामनाएं दी। उन्होंने आज तिगांव में कोराली मोड़, तिगांव से वाया बदरौला, कोराली, अटाली गांव तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिसकी लागत पर लगभग 08 करोड़ रुपए राशि की लागत का खर्चा आएगा।

हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि काफी समय से लोगों की इस सड़क की मांग थी। यह सड़क तिगांव से बदरौला, कोराली, अटाली, केएमपी और नोएडा जाने वाले लोगों के लिए लोगों को बहुत बड़ी राहत प्रदान करेगी। आज सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है और जल्द से जल्द सड़क निर्माण को पूरा कर लिया जाएगा। इस रोड के बन जाने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी साथ उनके समय की बचत भी होगी साथ ही डीजल और पेट्रोल की भी बचत होगी। इस अवसर पर उन्होंने फरीदाबाद और प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो।

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है