फरीदाबाद की टीम ने 50 करोड़ रुपए से अधिक की सरकारी राशि का गबन करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहतान गौतम बीडीपीओ कार्यालय हसनपुर, जिला पलवल में कंप्यूटर ऑपरेटर के रुप में हुई है। जिसे 17 मार्च 2025 को सबुतों के आधार पर हिरासत में लिया गया। साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
एसीबी से पूछताछ के दौरान गौतम ने बताया कि उसका दोस्त राकेश, जो हसनपुर बीडीपीओ कार्यालय में लिपिक था, उसे 2017 में वहां नियुक्त करवाया था। मामले में शामिल शमशेर पंचकूला से फर्जी बजट डीडीपीओ कार्यालय पलवल में भेजता था। फिर यह बजट बीडीपीओ हसनपुर के खाते में ट्रांसफर किया जाता था। बाद में, आरोपी राकेश, गौतम और अन्य साथी नकली फर्म “मैसर्स दीपक मैन पावर” के नाम पर फर्जी बिल तैयार कर सरकारी राशि निकालते थे।
गौतम ने पुछताछ में ये कबूला कि उसके बैंक खाते में करीब 36 लाख रुपए आए थे, जो उसने राकेश को नगद दे दिए थे। इस मामले में पहले ही सात मुख्य आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। वहीं, एक अन्य आरोपी, तेजेंद्र कुमार, जो डीपीओ कार्यालय पलवल में क्लर्क था, अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए ACB ने 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। इस मामले में ACB फरीदाबाद ने केस संख्या 5, दिनांक 24.01.2025 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एजेंसी द्वारा आगे की जांच जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही इस मामले मे कार्रवाही कर सुलझा दिया जाएगा।