virat kohli

दोस्तों भले ही. हमें मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टेस्ट मैच हारा दिया हो.. हमारे दिग्गज खिलाड़ियों को खूब ट्रोल किया जा रहा है.. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया रोहित शर्मा को CAPTAIN CRY… बुला रही है.. विराट कोहली को जोकर बुला रहा है.. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को मेलबर्न में 184 रनों से हारा जरूर दिया है, मेलबर्न में टीम इंडिया की हार होगी किसी ने सोचा नहीं था.. क्योंकि मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया 340 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी.. उस टाइम हर किसी के मन में ये था.. आज तो मैच हम जीत रहे है.. क्योंकि हमारे पास रोहित शर्मा.. विराट कोहली.. केएल राहुल.. शुभमन गिल.. RISHABH पंत… रविंद्र जड़ेजा.. नीतीश कुमार रेड्डी. वॉशिगटन सुंदर… 8 नंबर तक बल्लेबाजी होने के बाद भी टीम इंडिया 340 रनों का टारेगट चेंज नहीं कर पाई.. और हम 184 रनों से मैच हार गए..
दोस्तों पिछले 12 साल में हमने मेलबर्न में कोई टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया से नहीं हारे थे.. लेकिन 30 दिसंबर 2024 वो दिन रहा इंडियन क्रिकेट टीम और इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए जिसे शायद ही वो भूल सकते है.. क्योंकि हमारे दिग्गज बल्लेबाज यार.. विराट कोहली… जिसे लोग रन मशीन बोलते है.. रोहित शर्मा.. हिट मैन.. जो अपने लंबे- लंबे SIXES के लिए जाना जाता है.. RISHABH पंत… जिसने पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने स्वीप शॉट के दाम पर गाबा में इंडिया को जीत दिलाई थे.. दोस्तों ये वो खिलाड़ी है.. जिनको मैंने और आपने अपने सामने बनाते हुए देखा है.. विराट कोहली.. रोहित शर्मा.. ये दोनों खिलाड़ियों का ये साल काफी खराब रहे है…
रोहित शर्मा ने इस साल 26 INNIGS खेली है., जिसमे उन्होंने 619 रन स्कोर किए है.. विराट कोहली ने 19 INNIGS खेली है., जिसमे कोहली ने 471 रन स्कोर किए है.. जिसमे 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल… लेकिन मेलबर्न में जब ये दोनों खिलाड़ी आउट हुए तो.. सभी इंडियन क्रिकेट फैंस का दिल भी टूट गया था.. क्योंकि अपनी टीम के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों का करियर इस तरह खत्म होते हुए.. कोई क्रिकेट फैंन नहीं देख सकता है.. हालांकि अब यहां से इंडिया के WTC में जाने के CHANCE काफी काम हो गए है.. क्योंकि अगर हम सिडनी टेस्ट जीत भी जाते है.. तो इंडिया का WTC खेलना श्रीलंका के ऊपर है.. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.. अगर श्रीलंका 2-0 से सीरीज जीतता है.. तो इंडिया… WTC में जाएंगी… इसलिए मैं ये बात दुबारा बोल रहा हूं… जो मैंने शुरूआत में कही थी.. अंत में सब अच्छा होगा.. अगर कुछ अच्छा नहीं है.. तो ये अंत नहीं है…

virat kohli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *