चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। उनके ऑलराउंडर गेंदबाज ब्रायडन कार्स चोट के कारण पूरे टुर्नामेंट से बाहर हो गए है। वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है जिसे ICC ने भी मंजूरी दे दी है।
बता दें कि, उनके पैर के उंगली में चोट के कारण टुर्नामेंट से बाहर हो गए है। ब्रायडन की जगह अब इंग्लैंड की टीम में लेग स्पिनर रेहान अहमद को शामिल किया गया है। वहीं, अब उनके चोटिल होने के बाद अगले मुकाबले में ओवरटोन को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।
आपको बता दें कि, चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था जिसमें बड़ी आसानी से जीत हासिल की थी वहीं, अब इस टुर्नामेंट में अगर इग्लिश टीम को बने रहना है तो उन्हें हर हाल में अफगानिस्तान को मात देनी होगी। 26 फरवरी को इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। और तीसरा मैच 1 मार्च को साउथ अफ्रीका से होगी। अभी फिलहाल इंग्लैंड प्वाइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर है।