जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक कैप्टन समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, आतंकियों की तलाश और उनके सफाए के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की पहचान कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेन्द्र और सिपाही अजय के रूप में हुई है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी समेत सेना के सभी रैंक के अधिकारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि, पिछले तीन सप्ताह में डोडा जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है।
[…] डोडा हमले में शामिल 3 आतंकवादी के स्केच जम्मू कश्मीर पुलिस ने जारी कर दिए है। इसके साथ ही उनके बारे में सूचना देने पर 5-5 लाख रुपये नकद इनाम की भी घोषणा की गई है। वहीं, पुलिस के सीनीयर अधिकारियों और नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर सहित एक दर्जन से अधिक फोन नंबर भी साझा किए है ताकि लोग आसानी से संपर्क कर सकें। […]