मुठभेड़Noida: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार,

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन बदमाशों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए।

उन्होंने आगे बताया कि, आरोपियों की पहचान बदायूं जिले के निवासी पुरुषोत्तम, अमरोहा जिले के निवासी इमरान उर्फ चाचा, शाहजहांपुर जिले के निवासी सुधीर गुप्ता और हमीरपुर जिले के निवासी धीरेंद्र उर्फ वीर सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फेज-तीन पुलिस थाने की टीम गढ़ी गोल चक्कर के पास जांच कर रही थी तभी दो मोटरसाइकिल आती दिखीं जिन पर चार लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा लेकिन वे पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें घेर लिया। अवस्थी ने कहा, ‘‘खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। धीरेंद्र, पुरुषोत्तम और इमरान पैर में गोली लगने (मुठभेड़) से घायल हो गए जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

उन्होंने आगे बताया कि इनके पास से तीन देसी तमंचे, मोटरसाइकिल, विभिन्न जगहों से लूटे हुए 14 मोबाइल फोन तथा 8,000 रुपये बरामद किए गए।

By admin