फरीदाबाद

हरियाणा के स्मार्ट सीटी कहे जाने वाले फरीदाबाद में करोंड़ो की लागत से इलेक्ट्रिक बसों का डिपो बनाया जा रहा है। आने वाले समय में फरीदाबाद में बेहतर सिटी बस सेवा उपलब्ध होगी जिसके लिए 15 करोड़ की लागत से सेक्टर-61 में छह एकड़ भूमि पर 100 इलेक्ट्रिक सिटी बसों का डिपो बनाया जाएगा। सिटी बस डिपो की तकनीकी बिड तैयार की जा रही है। चुनाव के बाद कंपनी का वर्क अलॉट कर दिया जाएगा। पुरी टेस्टींग के बाद ही इलेक्टि्रक बसों को सड़को पर उतारा जाएगा।

बता दें कि, शहर में वर्तमान में 50 सिटी बसें मौजुद है। इनमें से प्रतिदिन 30 से 32 ही सड़कों पर दौड़ रही हैं। वहीं, इनमें बहुत सी बसें पुरानी हो चुकी हैं। यह शहर के बहुत कम रूटों पर चलती हैं। तो ऐसे में फरिदाबाद में याता यात में बदलाव और सुधार लाने की ज़रुरत है।

वहीं, 35 लाख की आबादी वाले शहरवासियों के लिए मौजुदा बसों की संख्या पर्याप्त नहीं है। सरकार का लिया ये फेसला फरिदाबाद की जनता के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। शहर में 100 सिटी बस और चलाने के लिए पिछले दो वर्ष से योजना लंबित चली आ रही थी। लेकिन अब इस योजना को सरकार गंभीर से लेकर एक्शन मोड़ में आ गई है। सेक्टर-61 में 6 एकड़ भूमि पर बस डिपो बनाया जाएगा।

फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने इसकी तकनीकी बिड भी तैयार करनी शुरू कर दी है। आचार संहिता के चलते चुनाव के बाद इसे जारी किया जाएगा। इसके बाद एजेंसी अलॉट कर कार्य सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Faridabad: महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म, बीके अस्पताल से दिल्ली की गई थी रेफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *