EID: शहर में धूमधाम से मनाई गई ईद, मस्जिदों में उमड़ी भीड़
फरीदाबाद: शहर के मस्जिदों में आज ईद उल फितर बड़े ही धूमधाम और शांति के साथ मनाई गई। मस्जिदों में सैकड़ों की संख्या में नमाजी एकत्रित हुए और नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के लिए दुआएं मांगी। ऊंचा गांव मस्जिद के मौलाना जलालुद्दीन ने कहा कि ईद इस बार बेहद उल्लासपूर्ण तरीके से मनाई गई, जिसमें विभिन्न समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नमाज की व्यवस्था में भी मदद की।
मौलाना ने भाईचारे और एकता की सराहना की और सभी के लिए अल्लाह से सलामती की दुआ की। इस मौके पर मौलाना जलालुद्दीन ने बीएफ बोर्ड बिल को लेकर मुस्लिम समाज के बीच बढ़ती चिंताओं को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि हमारा समाज इस बिल को लेकर बेहद विचलित है। हमारे पूर्वजों ने जिन लोगों की औलाद नहीं थी, उनके लिए उनकी ज़मीन मुस्लिम समाज के लोगों को दी थी, ताकि उनका भला हो सके।
अब सरकार उस ज़मीन को अपने कब्जे में लेना चाहती है, जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे है। मौलाना ने कहा कि सरकार को मुद्दे पर सही निर्णय लेना चाहिए और ज़मीन की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसका जिस पर हक है, वही उसका मालिक होना चाहिए। हालांकि मौलाना ने उन लोगों के लिए कहा जो इसका विरोध कर रहे रहे है, उन्होंने कहा कि इस बिल के विरोध में सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि मैं उनका समर्थन नहीं करता, लेकिन उनका यही कहना है कि पहले अल्लाह से दुआ करें। अगर अल्लाह चाहेगा, तो सारे मसले हल हो जाएंगे और हमारी हालत बेहतर हो जाएगी।