हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार की सुबह भूकंप के झटके महूसस किए गए। सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, राहत की बात ये रही कि इस दौरान किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई और यह जमीन से 5 किलोमीटर भीतर रहा।
बता दें कि, 2 फरवरी को राजस्थान के बीकानेर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। एनसीएस यानि कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार दोपहर को बीकानेर क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का मध्यम भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर स्थित था।