Himachal: हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिले में मंगलवार को दोपहर तकरीबन 12 बजकर 2 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद जिले के लोगों में सहम गए है। हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होते ही कई लोग दहशत में घरों से बाहर निकल गए।
बता दें कि, दो दिन पहले भी कुल्लू में भूकंप महसूस किया गया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र मंडी में 3.3 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 आंकी गई। हालांकि, भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी।Himachal