म्यांमार

म्यांमार में बीते शुक्रवार को आए भूकंप के बाद रविवार को एक बार फिर से धरती कांप रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक, रविवार को मांडले शहर के पास 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। बता दें कि, शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद का नया झटका था। भूकंप महसूस होते ही लोग चीखते हुए सड़कों पर आ गए।

म्यांमार में फिर आया भूकंप, 5.1 तीव्रता, कल से अब तक 3 बार हिली धरती -  another earthquake hits Myanmar 5.1 magnitude near capital naypyidaw tstf -  AajTak

आपको बता दें कि, बीते शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से कई इमारतें गिर गईं और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ। वहीं, अब तक 1,600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 3,400 से अधिक लोग लापता हैं। वहीं, अब आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को जानकारी दी कि 40 टन सहायता सामग्री लेकर दो जहाज पड़ोसी मुल्क के लिए रवाना हो गए हैं। एस जयशंकर ने लिखा, “ऑपरेशन ब्रह्मा, आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री 40 टन मानवीय सहायता लेकर यांगून बंदरगाह की ओर बढ़ रवाना।”

ये भी पढ़ें:

बुलंदशहर NEWS :बुलंदशहर में नवरात्रि से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश ,हिंदू कार्यकर्ताओं में आक्रोश

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *