म्यांमार में बीते शुक्रवार को आए भूकंप के बाद रविवार को एक बार फिर से धरती कांप रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक, रविवार को मांडले शहर के पास 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। बता दें कि, शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद का नया झटका था। भूकंप महसूस होते ही लोग चीखते हुए सड़कों पर आ गए।
आपको बता दें कि, बीते शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से कई इमारतें गिर गईं और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ। वहीं, अब तक 1,600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 3,400 से अधिक लोग लापता हैं। वहीं, अब आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को जानकारी दी कि 40 टन सहायता सामग्री लेकर दो जहाज पड़ोसी मुल्क के लिए रवाना हो गए हैं। एस जयशंकर ने लिखा, “ऑपरेशन ब्रह्मा, आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री 40 टन मानवीय सहायता लेकर यांगून बंदरगाह की ओर बढ़ रवाना।”